Wednesday, October 13, 2021
भारत के राज्य और उनकी राजधानी
Wednesday, October 6, 2021
सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी
🛑 सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी
Q. हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात् कन्नौज पर किसका शासन हुआ ?
Ans. यशोवर्मन ।
Q. ह्नेनसांग की रचना का क्या नाम है?
Ans. सी-यू-की।
Q. ‘प्रकृति का सुरक्षा वॉल्व’ किसे कहा जाता है
Ans. ज्वालामुखी।
Q. किस ज्वालामुखी में उद्दगार होते रहते हैं ?
Ans. जाग्रम ज्वालामुखी में।
Q. ‘पेलेअश्रु’ की उत्पत्ति कब होती है ?
Ans. ज्वालामुखी के उद्गर के समय।
Q. ज्वालामुखी में कौन-कौन-सी गैसें होती हैं?
Ans. जलवाष्प, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन व कार्बन डाइऑक्साइड
Q. काल्डेरा किससे संबंधित है ?
Ans. ज्वालामुखी से।
Q. जिस ज्वालामुखी में उद्गर कभी नहीं हुआ, वह क्या कहलाता है?
Ans. शांत ज्वालामुखी।
Q. विश्व का सबसे ऊँचा संक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
Ans. ओजस डेल सालाडो (अर्जेंटीना-चिली)।
Q. विश्व का शांत ज्वालामुखी कौन-सा है?
Ans. एकांकागुआ।
Q. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी है?
Ans. जापान।
Q. किस ज्वालामुखी को भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ कहा जाता है ?
Ans. स्ट्रांबोली ।
Q. एयर बस ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ?
Ans. अंटार्कटिका महाद्वीप में।
Q. माउंट एटना ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है ?
Ans. सिसली पर ।
Q. विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?
Ans. इटली।
Q. ‘ज्वालाखंडाश्मी’ क्या है ?
Ans. तात शैल के टुकड़े और लावा।
Q. विश्व का सबसे अधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र कौन-सा है ?
Ans. प्रशांत महासागर का अग्नि वलय क्षेत्र।
Q. किस ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल के समान होती है
Ans. वल्केनियन तुल्य
Q. पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत सैल क्या कहालाता है
Ans. मैग्मा
Q. किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल से उद्गार नहीं हुए
Ans. मृत ज्वालामुखी
पॉवरफुल 20 सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
🔻पॉवरफुल 20 सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
प्रश्न 1. रिक्टर स्केल का निर्माण किसने किया था ?
उत्तर – चार्ल्स फ्रांसिस रिक्टर (1935)
प्रश्न 2. सामान भूकंपीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
उत्तर – सम-भूकंपीय रेखा (Isoseismal Line)
प्रश्न 3. भारत को कितने भूकंपीय क्षेत्रो में विभाजित किया गया है ?
उत्तर – चार (II, III, IV तथा V)
प्रश्न 4. संसार का सर्वोच्च ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है ?
उत्तर – कोटोपैक्सी (इक्वाडोर)
प्रश्न 5. संसार का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है ?
उत्तर – एन्जिल जलप्रपात (वेनेज़ुएला)
प्रश्न 6. ज्वार भाटा के कारण समुद्री जल स्तर में उत्पन्न अंतर को क्या कहते है ?
उत्तर – ज्वारीय परिसर (Tidal Range)
प्रश्न 7. विश्व का सबसे लम्बा रेल मार्ग कौन-सा है ?
उत्तर – ट्रांस साइबेरियन रूट (10260 किमी)
प्रश्न 8. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. (ISO) प्रमाण पत्र वाला बैंक है ?
उत्तर – केनरा बैंक (1 जुलाई 1906)
प्रश्न 9. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली ?
उत्तर – बैंक ऑफ इंडिया (7 सितंबर 1906)
प्रश्न 10. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर – दिनेश कुमार खारा
प्रश्न 11. हरियाणा का राजकीय पशु क्या है ?
उत्तर – काला हिरन (Black Buck)
प्रश्न 12. हरियाणा के राजकीय फूल का नाम क्या है ?
उत्तर – कमल (Lotus)
प्रश्न 13. हरियाणा की प्रमुख नदिया का नाम क्या है ?
उत्तर – यमुना, सरस्वती, घग्घर, मारकंडा, कौशल्या, साहिबि, इन्दौरी, कृष्णावती, दोहन, टांगरी, चौटांग।
प्रश्न 14. हरियाणा का राजकीय पक्षी का नाम क्या है ?
उत्तर – काला तीतर (Black Francolin)
प्रश्न 15. हरियाणा का राजकीय पेड़ का नाम क्या है ?
उत्तर – पीपल (Ficus Religiosa)
प्रश्न 16. हरियाणा के सबसे बड़ा नगर का नाम क्या है ?
उत्तर – फरीदाबाद (Faridabad)
प्रश्न 17. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर – 44212 वर्ग किलोमीटर
प्रश्न 18. हरियाणा के प्रमुख लोक नृत्य कौन-कौन से है ?
उत्तर – घूमर नृत्य, झूमर नृत्य, फाग नृत्य, सांग नृत्य, डफ नृत्य, गुग्गा नृत्य, लूर नृत्य, छठी नृत्य, खोरिया नृत्य, धमाल नृत्य और रास लीला नृत्य।
प्रश्न 19. किसने कहा कि, प्राथमिक समूह मानव स्वभाव की पोषिका है।
उत्तर – चार्ल्स हॉर्टन कूले
प्रश्न 20. नकारात्मक संदर्भ समूह का अध्ययन किसने किया ?
उत्तर – विलियम स्कॉट ने
Thursday, July 8, 2021
व्हाइट हाउस के बारे में रोचक तथ्य
☀️'व्हाइट हाउस के बारे में रोचक तथ्य' ☀️
_______________________________________
✍️✍️
प्रश्न~ व्हाइट हाउस को किसने डिजाइन किया था ?
उत्तर~~ व्हाइट हाउस को आयरिश मूल के अमेरिकी आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने डिजाइन किया था। गौरतलब है, कि पहली आधारशिला 1792 के अक्टूबर महीने में रखी गई, जिसे पूरा होने में आठ साल का वक्त लगा था।
2. ऐसा कहा जाता है कि व्हाइट हाउस में हर हफ्ते 65,000 चिट्ठियां आती हैं। वहीं, प्रतिदिन 2,500-3,500 फोन कॉल्स, 1,000 फैक्स और 1,00,000 EMAIL आते हैं।
3. सफेद बलुआ पत्थर से जॉर्जियन शैली में बना है वाइट हाउस। जॉन ऐडम्स के कार्यकाल से ही यह अमेरिकन राष्ट्रपति का सरकारी आवास है।
4. White House में राष्ट्रपति और प्रथम महिला को उनके भोजन, प्रसाधन, ड्राई क्लीनिंग सहित अन्य सभी चीजों के लिए चार्ज किया जाता है।
5. व्हाइट हाउस देखने के लिए भले ही कोई चार्ज नहीं लगता, लेकिन इसके लिए “छह महीने” पहले ही आवेदन करना होता है।
6. White house की दो जुड़वां इमारतें भी हैं. एक फ्रांस और दूसरी आयरलैंड में है फ्रांस में बनी इमारत पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है, जबकि आयरलैंड में बतौर आयरिश संसद है।
7. व्हाइट हाउस में अब तक दो जोड़ों की शादी भी हुई है।
8. White house (राष्ट्रपति भवन) में कुल 132 कमरे हैं. इसके अलावा 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां, 28 अंगीठी, 8 सीढ़ियां और तीन लिफ्ट शामिल है।
9. लिंकन और कैनेडी दो ऐसे राष्ट्रपति थे जिनकी पत्नियों ने व्हाइट हाउस प्रवास के दौरान अपने “एक बच्चे” को खो दिया था।
10. इसमें स्टेट डाइनिंग रूम, रेड रूम, ग्रीन रूम, ईस्ट रूम और साउथ पोर्टिको समेत कई मुख्य जगहें हैं ।
11. व्हाइट हाउस के अगल-बगल इतनी हरियाली है कि हम यहां के वातावरण को 100 % Pollution फ्री कह सकते हैं।
12. रोचक बात यह है कि 1814 में ब्रिटिश आर्मी ने बर्निंग ऑफ वॉशिंगटन घटना के समय वाइट हाउस की दीवारों को नुकसान पहुंचाया था।
13. व्हाइट हाउस वास्तव में 55,000 वर्ग फीट क्षेत्र में बना है. जमीन ने इसकी ऊंचाई 70 फीट है, जबकि चौड़ाई 170 फीट और गहराई 85 फीट है यह 18 एकड़ जमीन पर स्थित है।
14. निर्माणाधीन व्हाइट हाउस के दौरान राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन अपने कार्यालय में होते थे. बता दें, कि वॉशिंगटन कभी राष्ट्रपति भवन में नहीं रहे।
15. White house में पांच फुलटाइम शेफ काम करते हैं. भवन के अंदर 140 मेहमानों के एकसाथ रात्रि भोजन की व्यवस्था है।
16. 1901 में थियोडोर रूजवेल्ट ने white house के आधिकारिक नाम की घोषणा की थी प्रेसिडेंट पैलेस, राष्ट्रपति भवन और कार्यकारी हवेली सहित व्हाइट हाउस के कई उपनाम हैं।
17. राष्ट्रपति भवन छह मंजिला है, जिसमें दो बेसमेंट, दो पब्लिक फ्लोर और बाकी के फ्लोर अमेरिकी राष्ट्रपति का निवास है. व्हाइट हाउस के बाहरी दीवारों को पेंट करने के लिए 570 गैलन रंग की जरूरत पड़ती है. गौरतलब है, कि 1994 में पेंट का खर्च “2,83,000 डॉलर” यानी एक करोड़ 72 लाख रुपए से ज्यादा था।
Thursday, June 3, 2021
सामान्य ज्ञान इतिहास
🌍🔥☄सामान्य ज्ञान इतिहास☄🔥🌍
🎓राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएं🎓
🔴1904 - भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित
🔴1905 ➖ बंगाल का विभाजन
🔴1906 ➖ मुस्लिम लीग की स्थापना
🔴1907 ➖ सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट
🔴1909 ➖ मार्ले-मिंटो सुधार
🔴1911 ➖ ब्रिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार
🔴1916 ➖ होमरूल लीग का निर्माण
🔴1916 ➖ मुस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता लखनऊ पैक्ट
🔴1917 महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन
🔴1919 ➖ रौलेट अधिनियम
🔴1919 ➖ जलियाँवाला बाग हत्याकांड
🔴1919 ➖ मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
🔴1920 ➖ खिलाफत आंदोलन
🔴1920 ➖ असहयोग आंदोलन
🔴1922 ➖ चौरी-चौरा कांड
🔴1927 ➖ साइमन कमीशन की नियुक्ति
🔴1928 ➖ साइमन कमीशन का भारत आगमन
🔴1929 भगतसिंह द्वारा असेंबली में बम विस्फोट
🔴1929 ➖ कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग
🔴1930 ➖ सविनय अवज्ञा आंदोलन
🔴1930 ➖ प्रथम गोलमेज सम्मेलन
🔴1931 ➖ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
🔴1932 ➖ तृतीय गोलमेज सम्मेलन
🔴1932 सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा
🔴1932 ➖ पूना पैक्ट
🔴1942 ➖ भारत छोड़ो आंदोलन
🔴1942 ➖ क्रिप्स मिशन का आगमन
🔴1943 ➖ आजाद हिन्द फौज की स्थापना
🔴1946 ➖ कैबिनेट मिशन का आगमन
🔴1946 ➖ भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन
🔴1946 ➖ अंतरिम सरकार की स्थापना
🔴1947 ➖ भारत विभाजन माउंटबेटन योजना
🔴1947 ➖ भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति
▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
☞ Jᴏɪɴ➠ जुड़े हमारे ग्रुप में Click here
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
नमक सत्याग्रह (दांडी मार्च)
Science most important Question
Mix Gk important question
Sports_Venue_List V
महत्वपूर्ण वैज्ञानिक नाम
टाइटैनिक जहाज के बारे में रोचक तथ्य
'टाइटैनिक जहाज के बारे में रोचक तथ्य'
__________________________________
'बैक्टीरिया यानि जीवाणु के बारे में रोचक तथ्य
📵'बैक्टीरिया यानि जीवाणु के बारे में रोचक तथ्य
Friday, April 2, 2021
📵'चूहों के बारे में रोचक तथ्य'📵
📵'चूहे सभी चीजों को कुतरते क्यों है ?
📵'अगर हम दुनिया के सभी चूहे मार देते है तो क्या होगा ?
📵'Mouse और Rat में क्या अंतर होता है ?
📵'हम मच्छरों और चूहों को जड़ से खत्म क्यों नही कर पा रहे ?
📵'वैज्ञानिक हमेशा चूहे पर प्रयोग क्यों करते है ?
सूअर के बारे में रोचक तथ्य
●☞"सूअर के बारे में रोचक तथ्य "
🟥..6 अन्य Basic Facts....✍️
Trigonometry- Solution of Triangles
♦️Trigonometry- Solution of Triangles♦️
Semi-perimeter of the triangle
Tuesday, March 16, 2021
Thursday, March 11, 2021
Sobriquets of India and World
🔰 Sobriquets of India and World🔰
▪️ City of Dreaming Spires➖Oxfordविश्व के पर्वत, पठार एवं मैदान
🗺 🌎 विश्व के पर्वत, पठार एवं मैदान 🏑
............thanks for reading
Wednesday, March 10, 2021
Terminologies in Progressive Wave Motion
💠Terminologies in Progressive Wave Motion💠
➖Amplitude
➖Period ➖
➖Wavelength
➖Frequency
➖Wave velocity
➖Phase or phase angle (O)
➖Phase difference
➖Path difference
➖Time difference
🔹Amplitude (A): The amplitude of a wave is the maximum displacement of any particle of the medium from its equilibrium position.
🔹Period (T): Period (T) of a wave is the time taken by any particle of the medium to complete one vibration during a period (T).
🔹Wavelength (λ): Wavelength (λ) is equal to the distance between two consecutive particles of the medium which are in the same state of vibration it is equal to the distance travelled by the wave by its time period (T).
🔹Frequency (f): It is the number of vibrations made per second by any particles of the medium (f = 1/T). Since the frequency of a wave is a characteristic property of the source which is producing the wave motion, hence, the frequency of a wave does not change when a wave travels from one medium to another medium.
🔹Phase or Phase Angle (Φ): It represents the state of vibration of the particle of a medium with respect to its mean position.
🔹Phase Difference Δ(Φ): It represents the different state of vibration of a particle at two different instants (or) any pair of particles at the same instant. ΔΦ = Φ2 – Φ1.
Wave Velocity (v): It is the distance travelled by the wave in one second (v = λ/T). It is determined by the mechanical properties of the medium through which the wave propagates. The velocity of wave motion is measured with respect to the medium, the wave velocity changes when the medium is in motion i.e. speed of sound through air changes when the wind is blowing.
⇒ Check: Sound Waves
There are two velocities associated with a wave. One is the wave velocity and the other one is particle velocity (which is the speed with which the particle of the medium vibrate when the wave passes through the medium).
🔹Path Difference (Δx) or (x): It indicates the distance between two points measured along the direction of propagation of the wave through the medium.
🔹Time Difference (ΔT): It indicates the time taken by the wave to travel from one point to another through the medium.
भारत मे प्रथम
❇️भारत मे प्रथम❇️
-
÷ज्ञान कि बातें ÷ 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 1. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है? - लैक्टिक अम्ल ...