Wednesday, October 6, 2021

सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी

 🛑 सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी 


Q. हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात् कन्नौज पर किसका शासन हुआ ?

Ans. यशोवर्मन ।


Q. ह्नेनसांग की रचना का क्या नाम है?

Ans. सी-यू-की। 


Q. ‘प्रकृति का सुरक्षा वॉल्व’ किसे कहा जाता है

Ans. ज्वालामुखी।


Q. किस ज्वालामुखी में उद्दगार होते रहते हैं ?

Ans. जाग्रम ज्वालामुखी में।


Q. ‘पेलेअश्रु’ की उत्पत्ति कब होती है ?

Ans. ज्वालामुखी के उद्गर के समय।


Q. ज्वालामुखी में कौन-कौन-सी गैसें होती हैं?

Ans. जलवाष्प, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन व कार्बन डाइऑक्साइड


Q. काल्डेरा किससे संबंधित है ?

Ans. ज्वालामुखी से।


Q. जिस ज्वालामुखी में उद्गर कभी नहीं हुआ, वह क्या कहलाता है?

Ans. शांत ज्वालामुखी।


Q. विश्व का सबसे ऊँचा संक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?

Ans. ओजस डेल सालाडो (अर्जेंटीना-चिली)।


Q. विश्व का शांत ज्वालामुखी कौन-सा है?

Ans. एकांकागुआ।


Q. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी है?

Ans. जापान।


Q. किस ज्वालामुखी को भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ कहा जाता है ?

Ans. स्ट्रांबोली ।


Q. एयर बस ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ?

Ans. अंटार्कटिका महाद्वीप में।


Q. माउंट एटना ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है ?

Ans. सिसली पर ।


Q. विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?

Ans. इटली।


Q. ‘ज्वालाखंडाश्मी’ क्या है ?

Ans. तात शैल के टुकड़े और लावा।


Q. विश्व का सबसे अधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र कौन-सा है ?

Ans. प्रशांत महासागर का अग्नि वलय क्षेत्र।


Q. किस ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल के समान होती है

Ans. वल्केनियन तुल्य


Q. पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत सैल क्या कहालाता है

Ans. मैग्मा


Q. किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल से उद्गार नहीं हुए

Ans. मृत ज्वालामुखी

No comments:

Post a Comment

thanks for reading & watching knowledgegainers post