CURRENT AFFAIRS MAY 2020 (Day by day)》》》》》》

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 05 मई 2020
👉
• आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत को जितने स्थान पर रखा गया है- तीसरा
• हाल ही में जिस अनुभवी बल्लेबाज को न्यूज़ीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है- रॉस टेलर
• हाल ही में जिस राज्य के चाक-हाओ (Chak-Hao) अर्थात काले चावल को 'भौगोलिक संकेतक' (GI) का टैग दिया गया- मणिपुर
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कम से कम 120 दिनों के रोजगार की गारंटी देने वाली मुख्यमंत्री शहरी रोज़गार गारंटी योजना लांच की है- हिमाचल प्रदेश
• केंद्र सरकार द्वारा 04 मई 2020 तक जितने राज्यों को ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के साथ जोड़ा गया है-17
• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 संकट को कवर कर रहे पत्रकारों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का जितने लाख रुपये तक का जीवनबीमा कराने का ऐलान किया है-10 लाख रुपये
• विश्व ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है-4 साल
• राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने हाल ही में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से एक साल के लिए टले टोक्यो ओलंपिक की तारीखों से टकराव से बचने के लिए राष्ट्रमंडल युवा खेल 2021 के बजाय जिस साल में होंगे-2023
• विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-03 मई
• वह देश जो इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह लॉन्च करेगा- रूस
✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 मई 2020
👉
• वह संस्था जिसने हाल ही में उच्च संक्रमण क्षेत्रों के तेजी से और रासायनिक मुक्त कीटाणुशोधन हेतु एक अल्ट्रा वायलेट (यूवी) कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया है- डीआरडीओ
• कोरोना वायरस के बीच लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा कवर प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य जो है- महाराष्ट्र
• जिस कश्मीरी उत्पाद को हाल ही में जीआई टैग प्राप्त हुआ है- केसर
• देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- श्रीकांत माधव वैद्य
• कांग्रेस के जिस वरिष्ठ नेता को लोकसभा में लोक लेखा पर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अधीर रंजन चौधरी
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला पाया गया है-असम
• भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में अस्थिर वित्तीय स्थिति के मद्देनज़र जिस बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है- सीकेपी सहकारी बैंक
• जिस भाषा के मशहूर कवि और प्रोफेसर के.एस. निसार अहमद का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- कन्नड़
• हाल ही में जिस राज्यों में COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिये ठीकरी पहरा का उपयोग किया जा रहा है-पंजाब एवं हरियाणा
• केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जितने रुपये की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है-500 रुपये।
✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 08 मई 2020
• केंद्र सरकार ने आर्थिक मामलों के जिस सचिव को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त किया है- तरुण बजाज
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए 1,610 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की- कर्नाटक
• हाल ही में जिस योजना के अंतर्गत 39 करोड से अधिक लोगों को 34 हजार आठ सौ करोड रुपये की वित्तीलय सहायता दी गई- प्रधानमंत्री गरीब कल्याभण योजना
• अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल की जिस अमेरिकी नागरिक को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में अपने दूत पद के लिए नामित किया है-मनीषा सिंह
• भारत ने हाल ही में जिस देश के लिए 2.50 मीट्रिक टन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) की मंजूरी दे दी है- मेक्सिको
• हाल ही में जिस देश ने हैनान प्रांत के दक्षिणी द्वीप से एक अंतरिक्ष रॉकेट ‘द लांग मार्च 5बी’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया- चीन
• नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत कार्यरत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हाल ही में जिस नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है- गरुड़
• आंध्र प्रदेश के जिस शहर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में 07 मई 2020 को सुबह गैस रिसाव होने से एक बड़ा हादसा हो गया- विशाखापट्टनम
• वह देश जिसके खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल- काधेमी ने हाल ही में देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली- इराक
• सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 मई।
✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 मई 2020
• हाल ही में जिसने श्रम ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया- डीपीएस नेगी
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘आयुष कवच’ नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसे आयुष मंत्रालय विकसित किया गया है- उत्तर प्रदेश
• केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि सरकार अगले जितने वर्षों में राजमार्गों के निर्माण पर 15 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है- दो
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य इंजीनियरिंग सेवा में जितने पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है-9,304
• केंद्र सरकार के अनुसार, विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए जिस मिशन के तहत 7 से 13 मई के दौरान 64 उड़ानें संचालित की जायेंगी- वंदे भारत मिशन
• हाल ही में भारत सरकार द्वारा जिस राजनयिक को संयुक्त राष्ट्र में अपने स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है- टी एस तिरुमूर्ति
• हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एकीकृत मृदा पोषक तत्त्व प्रबंधन के लिये जिस जागरूकता अभियान के माध्यम से कृषक आंदोलन का आह्वान किया गया है- मिशन मोड
• हाल ही में जिस संस्था द्वारा प्रकाशित ‘लॉस्ट एट होम’ (Lost at Home) रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में लगभग 33 मिलियन लोगों का आंतरिक रूप से विस्थापन हुआ है- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष
• हाल ही में अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने फोर्ब्स इंडिया बिलियनयर्स लिस्ट 2020 जारी की है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर यह है- मुकेश अंबानी
• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने राष्ट्रीय सद्भावना दूत के रूप में जिस अभिनेत्री का कार्यकाल दो साल और बढ़ा दिया है- दीया मिर्जा
16 May Current Affairs 》》》
Q.1. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए कौन सा एप्स रखना अनिवार्य किया है ?
Ans. - आरोग्य सेतु App
Q.2. राजस्थान की किस फिल्म को "दादा साहब फिल्म फेस्टिवल" के 40 वें संस्करण मैं बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड मिला है ?
Ans. - चिड़ी बल्ला
Q.3. हाल ही में कोविड-19 के 25000 प्रतिदिन टेस्ट करने का लक्ष्य किस राज्य रखा है ?
Ans. - राजस्थान ने
Q.4. किस राज्य के तौलिया रुमाल को GI टैग दिया गया है ?
Ans. - तेलंगाना
Q.5. हाल ही में कितनी योजनाओं को राजस्थान सरकार द्वारा फ्लैगशिप कार्यक्रम घोषित किया गया है
Ans. - 19 योजनाएं
Q.6. रेस्टोरेंट भोजनालय , दुकान खोलने का आदेश किस राज्य ने दिए हैं ?
Ans. - राजस्थान ने
Q.7. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. - मनोज आहूजा
Q.8. मनमीत सिंह वालिया का निधन हुआ है वह किस खेल से संबंधित है ?
Ans. - टेबल टेनिस
Q.9. किस राज्य सरकार ने स्नेहा पोरोस योजना शुरू की है ?
Ans. - पश्चिम बंगाल
Q.10. राजस्थान में ऑनलाइन लर्निंग समर फेस्टिवल की शुरुआत कब से की है?
Ans. - 14 May
18 May Current Affairs 》》》
Q.1. हाल ही में विश्व दरसंचार दिवस कब मनाया गया है?
Ans. - 17 May
Q.2. हाल ही में NADA के अनुशासन पैनल में फिर से किसे शामिल किया गया है ?
Ans. - अखिल कुमार
0.3. हाल ही में किस देश ने शिंगयुन 201 और 202 नामक दो उपग्रह लांच किये हैं ?
Ans. - चीन
Q.4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. - छत्तीसगढ़
Q.5. हाल ही में किसने श्वसन प्रक्रिया में सहायता देने वाला स्वचालित उपकरण सुंदरम वेंटागो विकसित किया है ?
And. - IIT मद्रास
Q.6. हाल ही में विक्टोरिया फाल्स को फिर से खोला गया है यह किस नदी पर बना है ?
Ans. - जम्बेजी नदी
Q.7. हाल ही में जारी FRA 2020 के अनुसार वन हानि दर घटकर कितने मिलियन हेक्टेयर हुयी है ?
Ans. - 10
Q.8. हाल ही में जारी लैसेट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत बच्चों की मौत की बजह माँ का कुपोषण है ?
Ans. - 68%
Q.9. हाल ही में Giphy का अधिग्रहण किसने किया है ?
Ans. - Facebook
Q.10. हाल ही में 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा ?
Ans. - उत्तरप्रदेश
19 May Current Affairs》》》》
Q.1. आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के तहत छोटे व्यापारियों को कितने लाख तक का ॠण दिया जाएगा ??
Ans. - 1 लाख तक
Q.2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. - 18 May
Q.3. NABARD ने किस राज्य के लिए 1500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है ?
Ans. - पंजाब
Q.4. हाल ही में राष्ट्रीय प्रवासी सुचना प्रणाली डैशबोर्ड किसने तैयार किया है ?
Ans. - NDMA
Q.5. हाल ही में वुहान डायरी: डिस्पैचेज प्रॉम ए क्वारंटाइंड सिटी नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
And. - फांग फांग
Q.6. हाल ही में किस राज्य को चक्रवात अम्फन के खिलाफ चेतावनी जारी की है ?
Ans. - ओडिशा
Q.7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने चरण पादुका पहल की शुरुआत की है ?
Ans. - मध्यप्रदेश
Q.8. हाल ही में जारी गाइडलाइंस के अनुसार आरोज्ञ सेतु एप के डाटा को कितने दिनों तक रखा जा सकता है ?
Ans. - 180 दिन
Q.9. हाल ही में बेंजामिन नेतन्याह किस देश के पांचवीं बार प्रधानमंत्री बने हैं ?
Ans. - इजरायल
Q.10. हाल ही में रक्षा क्षेत्र में FDI को 49% से बढ़ाकर कितना किया गया है ?
Ans. - 74%
20 May Current Affairs 》》》
Q.1. हाल ही में आत्मनिर्भर भारत के लिए कितने गायकों ने मिलकर जयतु जयतु भारतम गीत बनाया है ?
Ans. - 211
Q.2. हाल ही में PM ई विद्या कार्यक्रम के लिए कितने विश्वविद्यालयों को चुना गया है ?
Ans. - 100
Q.3. हाल ही में किसने बॉल को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है ?
Ans. - ICC
Q.4.अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने किस बैंक के बोर्ई से इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
Ans. - सॉफ्टबैंक
Q.5. हाल ही में Covid-19 के बाद शुरू होने वाली दुनिया की पहली खेल स्पर्धा कौन बनीं है ?
Ans. - Bundesliga फुटबॉल लीग
Q.6. हाल ही में किसने पब्लिक हेल्थ स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. - दिल्ली विश्वविद्यालय
Q.7. किस राज्य सरकार ने कक्षा 10 की शेष परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है ?
Ans. - मध्यप्रदेश
Q.8. WHO के 73वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?
Ans. - डॉ हर्षवर्धन सिंह ने
Q.9. हाल ही में परजीवी कवक की एक नयी प्रजाति खोजी गयी है, उसका नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
Ans. - ट्विटर
Q.10. विडियो के जरिए KYC स्वीकार करने वाला पहला बैंक कौन बना है ?
Ans. - Kotak Mahindra Bank
21 May Current Affairs 》》》
1. हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया है ? 👉 20 May ।
2. हाल ही में अपना देश भारत किस के कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना गया है ? 👉 WHO.
3. हाल ही में कौनसा केंद्र शासित प्रदेश कोरोना मुक्त घोषित किया गया है ? 👉 लद्दाख ।
4. हाल ही में गोविंद राजुलु चिन्टाला किस बैंक के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं ? 👉 NABARD.
5. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री थॉमस थबेन ने इस्तीफा दिया है ? 👉 लेसोथो ।
Q.6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने RTI हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ? 👉 पंजाब ।
7. हाल ही में किसने WHO को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का एलान किया है ? 👉 चीन ।
8. हाल ही में किस देश ने अपने नए मानचित्र में कालापानी क्षेत्र पर अपना दावा किया है ? 👉 नेपाल ।
9. हाल ही में G-20 वर्चुअल व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ? 👉 पीयूष गोयल ।
10. हाल ही में National Test Abhyas मोबाइल एप किसने लांच किया है ? 👉 मानव संसाधन मंत्रालय ।
11. हाल ही में साल 2019 का अलेक्जेंडर डेलरिम्पल अवार्ड किसने जीता है ? 👉 विनय बधवार ।
22 may Current Affairs 》》》
1. हाल ही में आतंकवादी विरोधी दिवस कब मनाया गया है ? 👉 21 मई
2. हाल ही में चीन की सरकार ने किस देश के निर्यात पर 80% का टैरिफ लगा दिया है ? 👉 आस्ट्रेलिया
3. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस शहर के 100% सौरकरण के लिए योजना शुरू की है ? 👉 कोणार्क
4. हाल ही में इंडियन स्टील एसोसिएशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? 👉 दिलीप उम्मेन
5. हाल ही में RBI ने कितनी NBFC का लाइसेंस रद्द किया है ? 👉 14
6. हाल ही में किस राज्य में मी अन्नपूर्णा पहल का शुभारम्भ हुआ है ? 👉 महाराष्ट्र
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने में दीदी वाहन सेवा शुरू की है ? 👉 मध्य प्रदेश
8. हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपने पहले 12000 HP के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिब का परिचालन शुरू किया है इसे कहाँ बनाया गया है ? 👉 मधेपुरा
9. हाल ही में कहाँ SUKOON-COVID-19 Beat the Stress कार्यक्रम शुरू हुआ है ? 👉 जम्मू कश्मीर।
10. हाल ही में विश्व बैंक समूह की नई मुख्य अर्थशास्त्री कौन बनीं हैं ? 👉 कारमेन रेनहार्ट।
23 May Current Affairs 》》》
1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया हैं ? 👉 22 मई
2. हाल ही में Airtel अफ्रीका ने Covid-19 से प्रभावित बच्चों और परिवारों की मदद के लिए किस के साथ समझौता किया है ? 👉 UNICEF
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्रेक द चेन कार्टून अभियान शुरू किया है ? 👉 केरल
4. हाल ही में जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? 👉 बी आर शर्मा
5. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने कितने विकासशील देशों को 160 अरब डॉलर देने की घोषणा की है ? 👉 100 देशों को
6. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या कितने करोड़ पहुँच गई हैं ? 👉 1 करोड़
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अम्फान के बाद पुनर्निर्माण के लिए 1000 करोड़ का कोष गठित किया है ? 👉 पश्चिम बंगाल
8. हाल ही में इग्नू के ऑनलाइन MA (हिंदी) कार्यक्रम का शुभारम्भ किसने किया है ? 👉 रमेश पोखरियाल निशंक
9. हाल ही में किस राज्य ने ट्रांसजेंडर के लिए अलग संगरोध केंद्र की स्थापना की है ? 👉 मणिपुर
10. हाल ही में किसने मेडिकल डिवाइस और डायग्नोस्टिक्स पर उत्कृष्टता की स्थापना करने की घोषणा की है ? 👉 IIT खडगपुर
11. हाल ही में I0C ने गैर संचारी रोग की रोकथाम और स्वस्थ जीवन शैली के समर्थन के लिए किसके साथ समझौता किया है ? 👉 WHO
24 May Current Affairs 》》》
1. हाल ही में विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया है ? 👉 23 मई
2. हाल ही में किसने OrderMe नामक ई कॉमर्स एप लांच किया है ? 👉 पतंजलि
3.भारतीय सेना में टूर ऑफ़ ड्यूटी नामक प्रस्ताव के तहत आम व्यक्ति कितने साल तक सेना में रह सकते हैं ? 👉 तीन साल
4. हाल ही में FICCI लेडीज आर्गेनाइजेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? 👉 जान्हबी फूकन
5. हाल ही में किस देश ने अपनी सीनेट में स्टॉक एक्सचेंज से चीनी फर्मो को डीलिस्ट करने का बिल पारित किया है ? 👉 अमेरिका
6. हाल ही में हरित ऊर्जा उपकरणों के आयात शुल्क में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गयी है ? 👉 20%
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'बुखार क्लीनिक' की शुरुआत की है ? 👉 मध्यप्रदेश
8. हाल ही में डॉ हर्षवर्धन को किस संगठन के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? 👉 WHO
9. हाल ही में किस रेलवे जॉन ने R-Bot नामक रोबोट डिवाइस विकसित किया है ? 👉 दक्षिण मध्य रेलवे
10. हाल ही में RBI ने किस बैंक को 15000 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है ? 👉 EXIS BANK
25 May Current Affairs
1. हाल ही में राष्ट्रमंडल दिवस कब मनाया गया है ?
👉 24 May
2. हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच कितने आमद बंदरगाह (पोर्ट ऑफ़ कॉल) जोड़े गये हैं ?
👉 5 बंदरगाह
3. हाल ही में किस राज्य की KHIUDOL पहल को Covid-19 से लड़ने के लिए विश्व की शीर्ष 10 पहलों में शामिल किया गया है?
👉 मणिपुर
4. हाल ही में विश्व की सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला एथलीट कौन बनीं हैं ?
👉 नाओमी ओसाका
5. हाल ही में किस देश ने ओपन स्काई संधि से बाहर होने की घोषणा की है ?
👉 अमेरिका
6. हाल ही में किस देश के टेनिस खिलाड़ी एशले कूपर का निधन हुआ है ?
👉 आस्ट्रेलिया
7. हाल ही में किसने आरामदायक फेस मास्क विकसित किया है ?
👉 CeNS
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने उद्यमिता के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप फंड शुरू किया है ?
👉 उत्तरप्रदेश
9. हाल ही में केविन मेयर किस कंपनी के नए CEO नियुक्त हुए हैं ?
👉 TikTok
10. हाल ही में किस देश ने अपना नया स्पेस ऑपरेशन स्क्वाड्रन लांच किया है ?
👉 जापान
🏆 26 May Current affair》》
1. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने श्रम सिद्धि अभियान की शुरुआत की है ? 👉 मध्य प्रदेश √
2. भारत सरकार ने सितंबर 2020 से पुनः हुनर हाट शुरू करने की घोषणा की है यह किस मंत्रालय की पहल है ?
👉 अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय √
3. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने खेलों को उद्योग का दर्जा दिया है ? 👉 मिजोरम √
4. किस मंत्री ने भारत की जैव विविधता समरसता मानक कार्यक्रम शुरू किया है ? 👉 प्रकाश जावडेकर √
5. हाल ही में बलवीर सिंह दोसांझ का निधन हुआ है वो किस खेल से संबंधित थे ? 👉 हॉकी खिलाड़ी √
6. किस देश की टेनिस खिलाड़ी "जेमी हैप्टन" ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की है ? 👉 अमेरिका √
7. किस राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से मरने वालों के परिवार को 4 लाख रुपये देने की घोषणा की है ? 👉 बिहार √
8. विशेषज्ञों ने कौनसी चाय को कोरोना की दवा के रूप में प्रयोग करने की सलाह दी है ? 👉 कांगड़ा चाय √
9. हाल ही में किस बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर FD योजना शुरू की है ? 👉 HDFC बैंक √
10. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने रिस्टार्ट पैकेज की पहली किश्त जारी की है ? 👉 आंध्र प्रदेश √
28 May Current Affairs 》》》
1. किस सोसल मीडिया ने कालिंग एप्लीकेशन CatchUp लांच किया है ?
Answer - Facebook
2. देश के किसानों तथा छोटे कारोबारियों की सुविधा के लिए किस Pemant Bank ने Master Card के साथ साझेदारी की है ?
Answer - एयरटेल पेमेंट बैंक
3. WHO ने कोरोना के मरीजों पर कौनसी बीमारी की दवा का प्रयोग करने से मना कर दिया गया है ?
Answer - मलेरिया
4. चंबा में स्थित चारधाम परियोजना के तहत निर्माण की गयी सुरंग का उद्धाटन किस केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया है ?
Answer - नितिन गडकरी जी ने
5. कौनसे देश ने कोरोना से निजात पाने के लिए पाकिस्तान को 60 लाख डॉलर देने की घोषणा की है ?
Answer - अमेरिका
6. भारत के PK नायर को कौनसे देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Answer - नाइजर
7. किस देश ने कोरोना की वजह से लगे आपातकाल को समाप्त करने की घोषणा कर दी है ?
Answer - जापान
8. IMF ने कोविड-19 से लड़ने के लिए कौनसे देश को 700 मिलियन डॉलर का ऋण देने की घोषणा कर दी है?
Answer - म्यांमार
9. PFC ने कौनसे राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए NBPCL के साथ समझौता किया गया है ?
Answer - मध्यप्रदेश
10. वर्तमान में किसने अपना खुद का ग्रुमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड FRSI लांच किया है ?
Answer - सलमान खान
11. भारत में सेना कमांडरों का सम्मेलन कहाँ पर आरम्भ हुआ है ?
Answer - नई दिल्ली
29 May Current Affairs 》》》
1. कौनसे देश में भारतीय पुरातत्व विभाग को 1100 साल पुराना खुरदरा शिवलिंग मिला है ?
👉 वियतनाम
2. वर्तमान में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए किस राज्य ने सभी निजी अस्पतालों को राज्य सरकार के अधिकार में ले लिए गए हैं ?
👉 महाराष्ट्र
3. ADB ने कोविड -19 से लड़ने के लिए कौनसे देश को 250 मिलियन डॉलर ऋण देने की घोषणा कर दी है ?
👉 नेपाल
4. भारत के किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नही पहनने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा है ?
👉 हरियाणा
5. हाल ही में "मुजतवा हसैन" का निधन हुआ है वे पेशे से कौन थे ?
👉 लेखक
6. SEBI ने NHAI पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?
👉 7 लाख
7. पी कुमारन को किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?
👉 सिंगापुर
8. कुछ दिनों पहले S & P ग्लोबल रेटिंग्स ने 2021 में भारत की अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है ?
👉 05 %
9. Flipkart ने भारत के किस राज्य के मैंगो बोर्ड के साथ समझौता किया है ?
👉 कर्नाटक
10. अभी New Development Bank का नया अध्यक्ष किसको बनाया गया है ?
👉 मार्कोस ट्रायोज
30 May Current Affairs 》》》
प्रश्न 1. World Digestive Health कब मनाया जाता है ?
👉 29 May
प्रश्न 2. फीफा ( FIFA ) ने किसके साथ मिलकर #SafeHome अभियान को लांच किया गया है ? 👉 WHO
प्रश्न 3. किस देश के खिलाड़ी घर पर हेरोइन रखने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ? 👉 श्रीलंका
प्रश्न 4. किस व्यक्ति को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित कर दिया गया है ? 👉 मीराबाई चानू
प्रश्न 5. भारत (INDIA) के किस राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी का हाल ही में निधन हो गया है ? 👉 छत्तीसगढ
प्रश्न 6. किस महिला को "मैथिल वीरांगना" की उपाधि से सम्मानित कर दिया गया है ? 👉 ज्योति कुमारी
प्रश्न 7. हाल ही में किस मंत्री ने Instant E-PAN सुविधा लांच कर दी है ? 👉 निर्मला सीतारमण
प्रश्न 8. किस स्थान पर होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है ? 👉 गोवा
प्रश्न 9. किस देश ने हाई एनर्जी लेजर हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है ? 👉 अमेरिका
प्रश्न 10. किस राज्य की पहली महिला DGP आर. श्रीलेखा को नियुक्त कर दिया गया है ? 👉 केरल।
धन्यवाद ............
Thanks for reading...👆👆👆👆👆👆
please follow me.........
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
No comments:
Post a Comment
thanks for reading & watching knowledgegainers post