Current Affairs 15 july 2020
Q.1. PM स्वानिधि योजना को लागू करने में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
Ans. मध्य प्रदेश।
Q.2. भारत का एकमात्र गोल्डन बाघ किस राज्य में देखा गया हैं ?
Ans. असम।
Q.3. डॉ विधु पी नायर को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. तुर्कमेनिस्तान।
Q.4. आदिकवि भानु भक्त आचार्य की जयंती भारत के किस राज्य में मनाई गयी है ?
Ans. सिक्किम।
Q.5. BCCI ने अपना अंतरिम CEO किसे बनाया है ?
Ans. हेमांग अमीन।
Q.6. ईरान ने किस देश को चाबहार रेल परियोजना से बाहर किया है ?।
Ans. भारत
Q.7. 'A Song of India' पुस्तक का विमोचन किया जाएगा इसके लेखक कौन हैं ?
Ans. रस्किन बांड।
Q.8. किस IIT ने UV सैनिटाइजिंग डिवाइस SHUDH को विकसित किया है ?
Ans. IIT कानपुर।
Q.9. किस राज्य के मुख्यमंत्री को पॉल हैरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
Ans. तमिलनाडु।
Q.10. में आंद्रेज डूडा ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
Ans. पोलैंड ।
thanks for reading...........
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
No comments:
Post a Comment
thanks for reading & watching knowledgegainers post