Monday, July 13, 2020

Current affairs 13july 2020

 ÷CURRENTAFFAIRS÷ 

13 July 2020 Current Affairs 

Q.1. किस राज्य की कैबिनेट ने स्टार्टअप नीति 2020 को मंजूरी दी है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.2. EIU की रिपोर्ट के अनुसार एशिया प्रशांत में कैंसर की तैयारी के मामले में कौन शीर्ष पर है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

Q.3. ADB ने ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता और लचीलेपन के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. IEA

Q.4. भारत में किस वर्ष बाघों पर किया गया सर्वे ग्नीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है ?
Ans. 2018

Q.5. किस राज्य सरकार ने SBI के साथ तनाव फंड स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. महाराष्ट्र

Q.6. अमेरिकी नौ सेना में पहली अश्वेत महिला पायलट कौन बनीं हैं ?
Ans. जे. जी. मैडलिन स्वीगल

Q.7. यूरोपीय देशों के बाद किस देश ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानों पर रोक लगा दी है ?
Ans. अमेरिका

Q.8. किस देश के कुईझोउ-11 (KZ-11) राकेट का पहला प्रक्षेपण असफल रहा है ?
Ans. चीन

Q.9. किस देश ने दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज़ चैनल्स पर बैन लगा दिया है ?
Ans. नेपाल

Q.10. किस भारतीय सॉफ्टवेर कंपनी के नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 14% कम हुआ है ?
Ans. TCS




please comment & share....👉👉👉

thanks......

3 comments:

thanks for reading & watching knowledgegainers post